Fantasy-11 for Namibia vs Australia match in T20 World Cup: Marcus Stoinis can be chosen as captain and Mitchell Starc as vice-captain

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
aus vs nam fantacy5 1718087485

टी-20 वर्ल्ड कप में 12 जून को टूर्नामेंट के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नामीबिया से एंटीगुआ में सुबह 6 बजे होगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर नामीबिया के जेन ग्रीन को चुन सकते हैं।

  • जेन ग्रीन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 96.55 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस साल 11 मैचों में 116.66 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं।

बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड को चुन सकते हैं।

  • डेविड वॉर्नर ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैंचों में 141.79 की स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। वहीं अब तक खेले 105 टी-20 मैचों में 142.65 की स्ट्राइक रेट से 3194 रन बनाए हैं। हाल ही में संपन्न IPL के खेले 8 मैचों में 134.40 की स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जड़ा।
  • मिचेल मार्श ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 106.52 की स्ट्राइक रेट से 49 रन बनाए हैं। अब तक खेले 56 मैचों में 134.14 की स्ट्राइक रेट से 1481 रन बनाए हैं। 9 अर्धशतक भी जमाया है। हाल ही में संपन्न IPL के खेले 4 मैचों में 160. 53 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए ।
  • ट्रैविस हैड ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 164.28 की स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 28 टी-20 मैचों में 148.10 की स्ट्राइक रेट से 702 रन बनाए हैं। हाल ही में संपन्न IPL के खेले 15 मैचों में 191. 55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए । एक शतक और 4 अर्धशतक भी जमाया।
aus vs nam fantacy2 1718087395

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विसे, मार्कस स्टोयनिस (कैप्टन) और जेराड इरास्मस को शामिल कर सकते हैं।

  • ग्लेन मैक्सवेल ने टी-20 वर्ल्ड के खेले 2 मैचों में 107.69 की स्ट्राइक रेट रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 108 मैचों में 154.74 की स्ट्राइक रेट से 2496 रन बनाए हैं। साथ ही 7.99 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 40 विकेट भी लिए हैं।
  • डेविड विसे ने टी 20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 8.09 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट भी लिए हैं। अब तक खेले 52 टी-20 मैचों में 127.07 की स्ट्राइक रेट से 596 रन बनाए हैं।
  • मार्कस स्टोयनिस ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 10.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट लिए हैं। वहीं अब तक खेले 61 मैचों में 147.93 की स्ट्राइक रेट से 1037 रन बनाए हैं। साथ ही 8. 55 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 33 विकेट भी लिए हैं।
  • जेराड इरास्मस ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 6.12 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है ओर 4 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 59 टी-20 मैचों में 123.59 की स्ट्राइक रेट से 1404 रन बनाए हैं। वहीं 5.17 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 47 विकेट लिए हैं।
aus vs nam fantacy3 1718087374

बॉलर्स
बॉलर के तौर पर जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिसं को चुन सकते हैं।

  • जोश हेजलवुड ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 6.12 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और अब तक खेले 47 टी-20 मैचों में 7.61 की इकोनॉमी से 62 विकेट लिए हैं।
  • मिचेल स्टार्क ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 10.75 की इकोनॉमी से 4 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 61 मैचों में 8.55 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 33 विकेट लिए हैं।
  • पैट कमिंस ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले एक मैच में 5.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 1 विकेट भी लिए हैं। अब तक खेले 53 मैचों में 7.39 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 59 विकेट लिए हैं।
aus vs nam fantacy4 1718087417

कप्तान किसे चुने
ऑस्ट्रेलिया के ऑराउंडर मार्कस स्टोयनिस को कप्तान चुन सकते हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के खेले दो मैचों में 4 विकेट लिए हैं। साथ ही, मिचेल स्टार्क को उपकप्तान चुन सकते हैं।

aus vs nam fantacy 1718087445

नोट- फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…

source

Leave a Comment

Disclaimer : The Examination Results / Marks published in this Website is only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results / Marks being published in this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect or Inaccuracy of the Information on this Website.
close